इंदौर में साथ घूम रहे लड़का-लड़की को पीटा:हमलावरों ने लड़की से कहा- तुम इस्लाम को बदनाम कर रही indore news hindi

India news, indore news, mp news, indore today news, hindu muslim news, hindu muslim indore, india top news, latest news, today news



इंदौर में बाइक से जा रहे लड़के और विशेष समुदाय की लड़की पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। हमलावरों ने युवती से कहा कि तुम इस्लाम को बदनाम कर रही हो। पुलिस ने इस मामले में 50 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीएम शिवराज सिंह भी इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


बाइक सवारों ने पीछा कर गाड़ी रुकवाई

मामला छोटी ग्वाल टोली इलाके में गुरुवार रात का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। पीड़ित युवक ने बताया कि मैं और मेरी महिला मित्र होटल मदनी से गुरुवार रात 11 बजे खाना खाकर निकले थे। हम रीगल चौराहे की तरफ जा रहे थे। मैंने देखा कि दो बाइक पर कुछ युवक हमारा पीछा कर रहे थे। रीगल चौराहे पर उन्होंने हमारी गाड़ी रुकवा दी।


भीड़ ने की पिटाई, वीडियो बनाया

लड़के ने बताया कि मुझे और मेरी फ्रेंड को देखते ही 40 से 50 लोगों ने घेर लिया। वे अपशब्द कहते हुए विवाद करने लगे। मेरा आधार कार्ड भी मांगा। मेरी फ्रेंड से कहा कि अपने माता-पिता से बात कराओ। विवाद बढ़ने पर भीड़ ने हम दोनों की पिटाई कर दी। वे वीडियो भी बना रहे थे। जैसे-तैसे हम छूटकर भागे। लेकिन आरोपी फिर पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए। वे यहां भी हमारी पिटाई करने वाले थे। रिक्शा चालकों ने हमें बचाया। रात में मैं अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।


पीड़ितों को बचाने पहुंचे दोस्तों पर भी चाकू से हमला

युवक और उसकी फ्रेंड को बचाने पहुंचे उनके साथियों पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वे फरार हो गए। घायल युवकों की शिकायत पर पुलिस ने शोएब उषागंज छावनी, शावेज लाल, मुजम्मील, आमीन लाला, सैफ, सैफ का भाई छोटू उर्फ अरबाज के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में शोएब को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सीएम शिवराज ने कहा- कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई करो

मामले में हिंदू संगठन की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने को जानकारी दी गई। उन्होंने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Popular posts from this blog

Vitamin C deficiency?

Main causes of acne and treatment - 2023

Diet for Your Unique Skin Type|in hindi